आपका Mobile आपको कमजोर बना रहा है ?


new-smart-phones
हम सब MOBILE के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते, ये सच है ओर आप भी मुझसे सहमत जरूर होंगे. आज वो कोनसा इंसान है जिसके पास MOBILE नहीं मिलेगा, अगर आप कहेंगे की गांव में लोग MOBILE यूज़ नहीं करते, गांव में लोग iPhone भले ही इस्तेमाल करते हो लेकिन, सिर्फ iPhone छोडके सब MOBILE वो लोग इस्तेमाल करते है, वो भी लेटेस्ट मॉडल, लेटेस्ट सिरिस.

MOBILE फ़ोन से हम आसानी से कही भी बात कर सकते है इजी कम्युनिकेशन. MOBILE की ये बोहोत बड़ी खासियत है. जब MOBILE नहीं हुआ करते थे तब लोग चिठिया भेजा करते थे, चिठियोसे बातें किया करते थे,
उसमे टाइम भी बोहोत जाता था, अगर एक गांव से दूसरे गांव चिठ्ठी भेजी जानी होती तो चिट्ठी लिखो फिर उसको लिफ़ाफ़े में डालके पोस्ट बॉक्स में दाल के आओ फिर एक - दो दिन बाद पोस्टमैन आता था ओर सब चिठिया लेके जाताथा, और फिर उसके स्पीड के हिसाब से चिठिया पहोचती थी. अभी वो चलता था साइकिल, क्युकी उस टाइम पे साइकिल ही बड़ा वाहन थी. एक गांव से दूसरे गांव चिठ्ठी पोचनमे 4-5 दिन लग जाते. तब जब लोग चिठिया भेजा करते थे तब लोग दूर होकर भी पास थे, लेकिन अब
जब सबके पास MOBILE होते है तब भी लोब एक दूसरे को कॉल करने में हीच कीचते है, इग्नोर करते है, चलो ये तो अब आम बात है,

Mobile के कारनामे


new-video-games

MOBILE से हम बोहोत से सोशल मीडिया वेबसाइट से जुड़ सकते है. जैसे FACEBOOK, FACEBOOK एक ऐसा फ्लैटफोर्म है जहाँ पे लोगोके के फ्रेंड्स लिस्ट का कोई तोड़ ही नहीं, लोग इसमें 5000 फ्रेंड्स बना सकते है, और 6000 ग्रुप ज्वाइन कर सकते है, लेकिन ये फ्रेंड्स जब सामने आते है तो एक दूसरे को पहचानते भी नहीं, बात करना तो बड़ी दूर की बात है.


FACEBOOK तो 90% लोग इस्तेमाल  करते है. रोज सेल्फी लेके उसपे अपडेट करते है फिर Like के लिए wait करते है फिर देखते है की मुझे इसने Like नहीं किया, उसने LIKE नहीं किया, मई भी LIKE नहीं करूँगा या करुँगी ऐसा ही सब चलता है.

FACEBOOK अब बिज़नेस के लिए भी बोहोत काम आता है, आप इसमें अपने बिज़नेस का पेज क्रिएट करके वहासे प्रमोशन कर सकते है, बहुत से लोगो को Competition है इससे अब .

MOBILE से हम फोटो लेते है, कॉल करते है, व्हाट्सप्प, FACEBOOK, इंस्टाग्राम, ऑनलाइन टीवी देखते है, क्रिकेट मैच देखते है, वेब सीरीज, न्यूज़ देख सकते है, नेट बैंकिंग कर सकते है, फ़ूड आर्डर कर सकते है  किसी को पैसे भेज सकते है, लाइट बिल, रिचार्ज कर सकते है, Massage भेज सकते है, टाइम देख सकते हैVideo एडिट करसकते है, म्यूजिक सुन सकते है, कुछ खरीद या बेच सकते है, और भी बोहोत कुछ MOBILE से कर सकते है,
MOBILE से हम अपने घर की सुरख्या भी कर सकते है जैसे, अपने घरपे कैमरा फिक्स करके रखे है तो MOBILE से कैमरा कहिसे भी चेक किया जाता है.

Mobile एक फैशन

letest-phones

अभी MOBILE रखना एक नया फैशन हो गया है महंगे से मेहनगा MOBILE चाहिए, फिर उसे cover, screen guard, insurance, charge, battery सब कुछ.
 एक टाइम पे अगर किसी पॉकेट मार ने जेब से पैसे चुरालिए तब भी इतना दुःख नहीं होता जितना की MOBILE के चोरी होने से होता है.
अब सिर्फ इंसान MOBILE में ही सिमट के रह गया है,

90% लोग सुबह उठते ही MOBILE देखते है, व्हाटसप massage चके  करते है, इंस्टाग्राम FACEBOOK app चेक करते है फिर चार्ज में लगाके फिर दूसरे काम की शुरुवात करते है, जब हमारे पास MOBILE नहीं थे तब हमें कम से कम 10 MOBILE नंबर याद रहते थे, लेकिन जब से हमारे पास MOBILE आया तबसे हमें मैक्सिमम 3 नंबर ही याद रहते है, एक तो अपना खुद का, दूसरा गर्लफ्रेंड का और 3 माँ या बाप का बस,
MOBILE के आनेसे हम सब डिपेंडेंट हो चुके है हम सब शॉर्टकट लेना सीख गए है,

MOBILE से हमारे हेल्थ पर बुरे प्रभाव भी पड़ते है, जैसे की कोई घण्टो गेम खेलते बैठते है, MOBILE या मूवी देखते है स्क्रीन से नजर हटाते ही नहीं, MOBILE के रेज़ बोहोत strong होते है, उससे  आखें जल्दी ख़राब होती है, और चश्मा बहुत जल्दी लग जाता है, गाड़ी चलाते समय भी हम Music लगाके आराम से सुनते है, या फिर कॉल अटेंड करते है तो एक्सीडेंट भी होते है,

आज एक घरमे जीतने लोग होते है उतने ही MOBILE ,और सब MOBILE में बिजी,
घंटो व्हाट्सप्प पे टाइमपास करते है, आज के ज़माने में MOBILE के बिज़नेस  का बोहोत जोरो शोरो से चाररहा है और चलता ही रहेगा, क्यों की
new-mobile-games


इन शॉर्ट  अब MOBILE के बिना हम नहीं जी सकते, उसकी हमें आदत होगई है, लेकिन कोई भी टेक्नोलॉजी के इतने आदी होना ये भी हानिकारक हो सकता है. टेक्नोलॉजी हमपे depend होनी चाहिए, हम उसपे नहीं.
 जितना टाइम हम MOBILE को देते है उतना टाइम अगर हम हमारे आसपास लोगोसे बाते करेंगे तो रिश्ते मजबूक होंगे और आपका स्वास्थ भी बना रहेगा


Post a Comment

0 Comments